A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को जीताने के लिए गठबंधन के कार्यकर्ता हुए एक जुट

कुशीनगर जनपद में आगामी लोकसभा चुनाव के मध्येनजर चुनाव लड़ने वाली हर पार्टी अपना प्रत्याशी उतारने के लिए होड़-जोर लगाई है,तो वही 400 की नैया पार लगाने के लिए कुशीनगर जिले में भाजपा पार्टी के सांसद विजय कुमार दुबे को दूसरी बार भी,भाजपा अपना प्रत्याशी के रूप में उतार दिया है जहां कुशीनगर जिले के मतदाता उनके 5 साल विधायक की तथा 5 साल सांसद का 10 साल का कार्यकाल में हुए विकास पर नजर डाली हुई है। जनता को और क्या चाहिए विकास, रोजगार, युवाओं की नौकरी,‌ शिक्षा, अस्पताल, गन्ने का भुगतान, सहारा इंडिया में लोगों का फंसा हुआ पैसा,।
वही गठबंधन समर्पित समाजवादी पार्टी ने अपने दिग्गज नेता अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह (सैथवार) को कुशीनगर लोकसभासीट 65 के मैदान में उतार कर विजय दिलाने पर भरोसा जताया है। इंडिया गठबंधन समर्पित समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह को बनाए जाने पर कुशीनगर की समाजवादी एवं कांग्रेस गठबंधन के कार्यकरताओं ने आभार जताया है आने वाले लोकसभासीट 65 में अपने प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह को गठबंधन के कार्यकर्ता एकजुट होकर जिताने एवं कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया
कुशीनगर के नगर पंचायत खड्डा में एक आवास पर प्रत्याशी के बड़े भाई श्री प्रकाश सिंह एवं छोटे भाई मुन्ना सिंह के आगमन पर गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भव्य रूप में फूल मालाओं से स्वागत किया वही कार्यकर्ता संबोधन के दौरान अपने प्रत्याशी को लोकसभा 65 से अधिक से अधिक मत दिलाने की प्रतिज्ञा की इस दौरान रविंद्र सिंह ,अमर जायसवाल ,नागेंद्र सिंह ,ईश्वर सिंह ,मुन्ना यादव, रामआसरे गोड़, राम हरख यादव, अविनाश राय ,राजकुमार मल्ल ,गुड्डूराय, मुन्ना राजभर संजय यादव( जिला उपाध्यक्ष), प्रेमचंद सिंह(भैसहा) , हरिशंकर गुप्ता (खड्डा) ,शिवेंद्र प्रताप मल ,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!