
*पंकज मास्टर (जिला रिपोर्टर- अखंड भारत न्यूज)*
बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दल छपरा गांव में गुरुवार देर शाम को शाहिद जवान दीपक यादव की तेरही संपन्न हुई l इस अवसर पर उनके परिवार, मित्र और समाज के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। शहीद दीपक यादव की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा और उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस मौके पर राज्यस्तरीय कई राजनीतिक दलों के नेता एवं एक्स वान भी उनके दरवाजे पर देर रात तक पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दिए l शहीद के परिवार को इस कठिन समय में सहारा और समर्थन देने के लिए समाज के लोगों का एकजुट होना बहुत ही सराहनीय है। शहीद दीपक यादव की आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति मिले।
बताते चले कि परिवार वालों के अनुसार पिछले दिनों 2 अप्रैल को दीपक अपनी यूनिट के कुछ जवानों के साजिशें का शिकार हो गए थे l उनका एक का आठ माह का बेटा हैं l दीपक तीन भाई थे l शेष दो भाई आशुतोष यादव तथा अमरनाथ यादव भी सेना में देश की सेवा कर रहे है ll