
चौमू कुशलपुरा लाला राम बलेसरा (कांग्रेस पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष)ने बताया कि अघोसित बिजली कटौती से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है!दिन और रात में 10 -12घण्टे तक कि कटौती की जा रही है! भयंकर गर्मी से सभी जनमानस का बुरा हाल है!कटौती के कारण पीने के पानी की भी किल्लत हो गई हैं! लोग टेंकरों का सहारा ले रहे हैं! किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं!किसान बहुत चिंतित हो रहे हैं!कटौती बन्द नही होती हैं!तो रविवार को कुशलपुरा ग्रिड पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन दिया जाएगा! फिर भी सुधार नही हुआ तो सड़को पर उतर कर सरकार की ईंट से ईट बजा देँगे!