
नागपुर शहर के गोरेवाड़ा झील मे रविवार दोपहर मे तैरते समय एक पंद्रह वर्षीय बालक झील मे डूबने से मृत्यु हो गई। डूबने वाला कक्षा दसवी का छात्र था। छात्र अपने तीन दोस्तो के साथ गोरेवाड़ा झील मे तैरने के लिए गया था। जानकारी अनुसार तैरने से पहले उसे अपने दोस्तो के साथ सेल्फी ली थी। झील मे तैरते वक्त डूबने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर गिट्टीखदान पुलिस और दमकल कर्मियो वहां पहुंचकर बालक को पानी से बाहर निकाला। उसे अस्पताल ले जाया गया जहा पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प