स्वच्छता टीम सहित सहयोगी संस्था के कार्यकर्ताओं ने बड़े तालाब सहित मंदिर पर उपस्थित होकर की घाटों की सफाई

आरिफ सौदागर सागर/खुरई। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर सजग है नगर पालिका की टीम इसी क्रम में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में रविवार को निकाय की स्वच्छता टीम सहित सहयोगी संस्था निरंकारी मंडल के कार्यकताओं द्वारा नगर के बड़े तालाब स्थित मंदिर घाट पॉलीटेक्निक कॉलेज रोड पर तालाब जलाशय के घाटों पर सफाई अभियान चलाया गया, घाटों को स्वच्छ रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है, झील तालाब एवं अन्य जलाशयों की स्वच्छता सुनिश्चित हो यह हम सबकी जिम्मेदारी है। आज निकाय की टीम सहित सहयोगी संस्था निरंकारी मंडल के सदस्यों द्वारा सुबह प्रातः 8 बजे से ही घाटों पर सफाई अभियान शुरू किया गया, साफ सफाई के प्रति जिम्मेदार बनाती इस न अनोखी पहल को स्थानीय लोगों ने भी सराहा साथ आकर श्रमदान किया एवं जलाशयों को स्वच्छ बनाएं रखने में अपना योगदान देने का संकल्प लिया। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने जलाशय के घाटों पर सफाई करते हुए बड़ी मात्रा 1 में खरपतवार, वित्रजन सामग्री सहित पॉलीथिन एवं अन्य प्रकार का कचरा साफ किया कार्यक्रम में स्थानीय लोगों न ने भी अपनी भूमिका निभाई, विस्तृत जानकारी देते हुए स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बेहतर प्रदर्शन के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं, लगातार जन जागरूकता अभियान सहित नगर सफाई व्यवस्था पर सजगता के साथ कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए हमारी स्वच्छता टीम के साथ सहयोगी संस्था निरंकारी मंडल के सदस्यों के साथ जलाशयों को स्वच्छ बनाने की मुहिम को आगे बढ़ाया है, हम सहयोगी संस्था का आभार व्यक्त करते हुए अन्य संस्थानों से भी इस तरह के अभियानों को आयोजित करने सहित विभिन्न गतिविधियों में सम्मिलित होने का आग्रह करते हैं। कार्यक्रम में नगर पालिका की स्वच्छता टीम, सहयोगी संस्था निरंकारी मंडल के सदस्य स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित प्रतिनिधि मंडल से लक्ष्मण चंदेल, प्रवीण जैन गडौला, काशीराम इंजी. नगर पालिका के स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी शैलेंद्र सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक ब्रजेश विश्वकर्मा, सहयोगी अरुण नागौर, पर्वत सिंह यादव, सुपरवाइजर देवेंद्र रघुवंशी, वीरेंद्र अहिरवार, अनिकेत ठाकुर एवं स्वच्छता सफाई मित्र सम्मिलित हुए। साथ ही सहयोगी संस्था निरंकारी मंडल के मुखी सदस्य डॉ. एन.पी. कुशवाहा के साथ रामचंद्र, प्रकाश, दीपक, लक्ष्मण, विजय, नन्हे लाल, शिवचरण, रामकिशन एवं महिलाओं सदस्यों में प्रमुख रूप से कृष्णा, अर्चना, नीलम, सिमरन, प्रभा, रोशनी, नेहा, खुशी, शिखा, वंशिका, साक्षी, महक, लक्ष्मी, याशिका, दिशा उपस्थित रहे।