
कौशांबी के पश्चिम शरीरा के अषाढ़ा चौकी प्रभारी पर पिटाई का आरोप लगाने वाले जीजा-साले का मंगलवार को मेडिकल कराया गया। पीड़ित की पत्नी में प्रयागराज के ADG भानु भास्कर से शिकायत की थी। अफसर के निर्देश के बाद थाना पुलिस ने पीड़ित का डाक्टरी परीक्षण करवाया गया