
स्थान डग जिला झालावाड़ राजस्थान रिपोर्टर मोहम्मद इस्लामशबे बरात पर मुस्लिम समाज जनों में अपने पूर्वजों के ईसाब शवाब के लिए दुआ की डग मुस्लिम समुदाय द्वारा रविवार को शबे बारात का पर्व बडी धुमधाम के साथ मनाया, शब ए बारात की रात गुनाहो से तौबा करने की रात होती है, जिसमें लोग अल्लाह की इबादत कर अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं, शबे बरात रहमत व बरकत की रात होती है ,मुसलमान अल्लाह तबारक व ताला से अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं, रात जाकर कुरान कि तिलावत करते हैं व नमाज अदा करते हैं ,शबे बारात को शाबान के नाम से भी जानते हैं , हाफिज हसन रजा ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोग रात को इबादत और कुरान की तिलावत करते सभी रोजे रख कर ईबादत करते और कब्रिस्तान जाकर अपने पूर्वजों की कब्र पर जाकर फतिया पढ़ने व मरहुमीन के लिये दुआ करते हैं ,घरों में मिठाइयां बनाकर फातिहा दिलाते