
जिले की पंचायत समिति सम के अधीन ग्राम पंचायत तेजपाला मुख्यालय पर स्थित मेघवाल सभा भवन प्रांगण में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया ।
संवाददाता : कोजराज़ परिहार / जैसलमेर
जैसलमेर डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए माल्यार्पण व केक काटकर किया गया ।
*समारोह की अध्यक्षता श्री मलूकाराम जयपाल ने की वहीं मुख्य अतिथि के रूप में श्री जगरूपराम बामणिया मौजूद रहे ।*
*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बामणिया ने अपने उद्बोधन में बताया कि आज युवा वर्ग में जो नशे की प्रवृत्ति दिनों दिन बढ़ रही है , वह एक चिंतनीय विषय है l उन्होंने युवा वर्ग से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर शिक्षित बने, संगठित रहकर संघर्ष करें ताकि अपनी मंजिल आसानी से मिल सके l*
*कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री जयपाल ने बताया कि भारत के कानून निर्माता को सच्ची श्रद्धांजलि तब मानी जाएगी जब हम बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतो व मूल्यों को अपने मानवीय जीवन में अनुसरण करेंगे l*
*विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुरताराम , श्री मुल्तानाराम, श्री हजाराराम मंच पर उपस्थित रहे ।*
*कार्यक्रम के दौरान संतोष विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक श्री अशोक कुमार ने सर्वप्रथम अपने उद्बोधन में बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए भारतीय संविधान में बाबा साहेब की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया।*
*इसी दौरान ग्राम पंचायत तेजपाला के भूतपूर्व सरपंच श्री बुटाराम जयपाल व समाजसेवी श्री सायबाराम ने अंबेडकर जी द्वारा दलित एवं शोषित समाज के लिए किए गए प्रयासों के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।*
*कार्यक्रम का संचालन अध्यापक श्री चम्पा लाल व युवा समाजसेवी श्री प्रेमाराम जयपाल ने किया l*
*कार्यक्रम में श्री पन्नाराम, श्री गुमानाराम, श्री हरचंदराम, श्री जुगताराम, श्री ओम प्रकाश, श्री अनिल कुमार , श्री ललित कुमार , श्री किशोर कुमार , श्री गोविंद राम सहित कई युवाओं, ग्रामीणों व बच्चों ने भाग लिया ।*