
रेल यात्री संघर्ष समिति की पहल रंग लाई
गाडरवारा । रेल समस्याओं को लेकर बैठक संपन्न की गई है। इस बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और समाधान के लिए कदम उठाए जाने पर जोर दिया गया।
शटल ट्रेन बंद बीना एक्सप्रेस बार-बार रद्द किए जाने के विरोध में रेल यात्री संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन रेलवे स्टेशन रवि शेखर जायसवाल के शोरूम में विगत दिवस किया गया । पूर्व विधायक दीनदयाल ढिमोले के मुख्यआतिथ्य एवं समाजसेवी केंद्र सिंह राजपूत रवि शेखर जायसवाल, देवेंद्र शर्मा राजेंद्र सिंह, जय पाठक, धर्मेंद्र खजांची की अध्यक्षता एवं शिव कुमार नीखरा के विशेष आदित्य में संपन्न हुई। बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए सटल फास्ट पैसेंजर को पुनः चलाने की बात पर जोर दिया गया। रेलवे द्वारा अपनी मनमर्जी से
विंध्याचल एक्सप्रेस16 जून से 10 जुलाई तक निरस्त की गई थी।
रेल यात्री संघर्ष समिति एवं सोशल मीडिया की पहल रंग लाई बीना जंक्शन के पास नॉन इंटर कॉलिंग कार्य के कारण विंध्याचल एक्सप्रेस एक माह की निरस्त की गई जहां सटल एवं फास्ट ट्रेन बिना नोटिफिकेशन की बंद सात डब्बो की मेमो ट्रेन चलाई जा रही है हजारों की तादाद में यात्री भेड़ बकरियों की तरह
स्लीपर डिब्बे हटाकर ए सी बोगी जर्नल डिब्बा गायबं करना जबलपुर इटारसी रेलवे जंक्शन के बीच 50हजार ग्राम यात्रीगण व्यापारी वर्ग दुकानदार ऑटो चालकों में जन आक्रोश इन सब को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल जबलपुर डीआरएम को एक ज्ञापन प्रेषित करेगा। समाचार पत्र इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सहयोग से रेलवे द्वारा यह देखते हुए बीना ट्रेन को लेकर अपना फैसला बदलना पड़ा।
निरस्त की गई विंध्याचल एक्सप्रेस यथावत चलाई जा रही है सोशल मीडिया एवं रेल यात्री संघर्ष समिति की पहल रंग लाई और प्रयास सफल हुआ ।