रिपेयरिंग के नाम पर खूब हो रहा भ्रष्टाचार
रिपेयरिंग के नाम पर खूब हो रहा भ्रष्टाचार

सोनकच्छ से जलेरिया रोड पर सीमेंट कंक्रीट रिपेयरिंग के नाम पर खूब हो रहा भ्रष्टाचार
रिपोर्टर महेश मालवीय । सोनकच्छ नगर से करीब 7 किलोमीटर लंबी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क की रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। पीलिया खाल पर मात्र 4 इंच कंक्रीट की गई जिस पर भी सीमेंट की मात्र सही नहीं है। करीब एक हफ्ता बीत गया है लेकिन ठेकेदार द्वारा कंक्रीट की कोई तरी नहीं की गई। ऐसी ही हालात पीलिया ख़ाल की घाटी पर बने कंक्रीट सीसी रोड की भी है। पानी की तरी नहीं मिलने के कारण कंक्रीट दोपहिया वाहनों से ही टूट रही है जबकि चार पहिया और अवर लोडिंग वाहन अभी प्रतिबंधित है। खेरिया साहू में चल रहे रिपेयरिंग कंकरीट रोड में खराब सीमेंट लगाई गई जिसकी वैधता समाप्त हो गई थी और पूरी तरह करीब करीब 50 बोरी पत्थर बन चुकी थी। जिसको कंक्रीट में लिया गया। जिसके कारण मात्र दो दिन में ही सीसी रोड में दरारें पड़ गई जबकि यहां पर ना दो पहिया वाहन ना फोर व्हीलर लोडिंग वाहन गुजरा। सही सीमेंट ना लगने से और समय पर तरी ना होने पर सीसी रोड में जगह लंबी दरारें पड़ गई है। जब इस विषय में ठेकेदार से बात की तो ठेकेदार वहां से फरार हो गया ।सवाल यहां है कि आखिर ठेकेदार को किस अधिकारी और नेता का संरक्षण मिल रहा है।जो इतना भ्रष्टाचार होने के बाद भी अधिकारी मौन है।