A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेशशहडोल

*अनूपपुर पुलिस थाना बिजुरी द्वारा अंतर राज्यीय ऑनलाइन सट्टा गैंग का भंडाफोड़*

*03 आरोपियो को छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार*

✍️✍️✍️✍️✍️अखंड भारत न्यूज़ जियाउद्दीन अंसारी

*अनूपपुर* पुलिस अधीक्षक श्री मोतीउर्रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी तथा एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में बिजुरी पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले अंतर राज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है

फरियादी मोहम्मद बिलाल निवासी वार्ड क्रमांक 11, बिजुरी ने थाना आकर शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी सलमान मंसूरी निवासी अलीनगर, बिजुरी ने नौकरी का झांसा देकर उससे ₹45,000 की धोखाधड़ी की तथा उसके और उसके भाइयों के नाम पर HDFC Bank में खाते खुलवाए और इन खातों का उपयोग ऑनलाइन सट्टे के लेन-देन में किया गया। जिस कारण बैंक द्वारा उनके खातों में होल्ड लगा दिया गया था।

Related Articles

शिकायत पर अपराध क्रमांक 251/2025, धारा 420 भा.द.वि. दर्ज कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान बिजुरी पुलिस की टीम द्वारा आरोपी सलमान मंसूरी को अपने साथी शुभम वर्मा निवासी कुसुम नगर, भिलाई और विकास उर्फ विक्की यादव निवासी भरौदा, भिलाई को भिलाई छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के कब्जे से 01 लैपटॉप, 01 टैबलेट, 08 मोबाइल फोन, ₹12,000 नगद व अन्य दस्तावेज सहित कुल ₹1,50,000 मूल्य का मशरुका जप्त किया गया।

आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे नए बैंक खातों के माध्यम से अवैध ऑनलाइन सट्टा खिलाने और भारी भरकम लेन-देन करने का कार्य करते थे।

प्रकरण में धारा 34 भा.द.वि. एवं 4(क) सट्टा अधिनियम की धारा भी जोड़ी गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। विवेचना जारी है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिजुरी निरीक्षक विकास सिंह, उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला, आरक्षक विश्वजीत मिश्रा, अभिषेक शर्मा, आनंद बैस, चालक आरक्षक कर्मजीत सिंह एवं साइबर सेल से प्रधान आरक्षक राजेंद्र अहिरवार, आर. पंकज मिश्रा एवं राजेन्द्र केवट की सराहनीय भूमिका रही।

Back to top button
error: Content is protected !!