
अंबेडकरनगर राजकीय मेडिकल कॉलेज सदरपुर में डिजिटल एक्सरे जांच मुश्किल हो गई है। दरअसल यहां बीते 15 दिनों से एक्सरे फिल्म खत्म हो गई है। ऐसे में जिन मरीजों के पास स्मार्टफोन है उनकी जांच कर फोन से फोटों खींच काम चलाया जा रहा है।वहीं जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है उनकी जांच नहीं हो पा रही। ऐसे में मरीजों व तीमारदारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
राजकीय मेडिकल कॉलेज सदरपुर मरीजों व तीमारदारों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा है। मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का दावा तो बढ़-चढ़कर होता है लेकिन जमीनी हकीकत इससे परे है। भीषण गर्मी में वार्ड में लगे करीब आधा दर्जन पंखे खराब हैं तो कई शौचालय निष्प्रयोज्य हैं। पेयजल को लेकर भी मरीजों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
इन सबके बीच मरीजों के सामने एक और बड़ी मुश्किल पिछले करीब एक पखवाड़े से बनी हुई है। यहां डिजिटल एक्सरे की फिल्म समाप्त है। ऐसे में मरीजों का एक्सरे तो हो रहा लेकिन उन्हें फिल्म नहीं मिल रही। ऐसे में एक्सरे टेक्नीशियन मरीज के मोबाइल से कंप्यूटर की स्क्रीन से फोटो खींचकर उन्हें दे रहे हैं, लेकिन जिन मरीजों के पास स्मार्टफोन नहीं है, उनको मुश्किल हो रही है।
मालूम हो कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन औसतन 75 मरीजों का डिजिटल एक्सरे होता है। ऐसे में फिल्म की उपलब्धता न होने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
जांच तो हुई, नहीं मिली फिल्म
राजेसुल्तानपुर निवासी बृजेश यादव पैर का डिजिटल एक्सरे कराने के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे हुए थे। उन्होंने कहा कि एक्सरे तो हुआ लेकिन फिल्म नहीं मिली। उसके स्थान पर कंप्यूटर के स्क्रीन से फोटो खींचकर उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार रामनगर के तीमारदार अनूप कुमार ने कहा कि उसके भाई के चेस्ट का डिजिटल एक्सरे तो हुआ लेकिन फिल्म नहीं मिली। राजकीय मेडिकल कॉलेज जैसे बड़े अस्पताल में इस प्रकार की अव्यवस्था सही नहीं है।
शीघ्र उपलब्ध होगी फिल्म
डिजिटल एक्सरे की फिल्म समाप्त हो गई है। इसकी उपलब्धता के लिए निदेशालय को पत्र भेजा गया है। शीघ्र ही फिल्म उपलब्ध हो जाएगी। – डॉ. मुकुल सक्सेना, सीएमएस