
राज्य में “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और सफलता मिली है,जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में नानकमत्ता थाने की पुलिस टीम ने तेज सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी कंचनपुर नेपाल और सुखदेव सिंह पुत्र कुलवंत सिंह को स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार नेपाली युवक से ₹8000 की नेपाली मुद्रा और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है…
चूंकि गिरफ्तार नशा तस्कर में से एक नेपाल का रहने वाला है इसलिए स्पेशल ब्रांच के पुलिस अधिकारी भी गिरफ्तार नशा तस्करों से गहन पूछताछ कर रहे है…उधर सावन के महीने में राज्य में चल रही कावड़ यात्रा को शुद्ध एवं सुरक्षित बनाने के लिए CM पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत आज जिला पुलिस ने 66 ढोंगी पीर फकीरों को हिरासत में ले लिया फिलहाल जांच के बाद इनमें से चुन्नू मियां,नाजिम, अफजल,परवेज,इम्तियाज,तारिक अहमद और मोहम्मद आसिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है…
हम आपको बता दें कि उत्तराखंड में “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत फर्जी साधुओं पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हरिद्वार-देहरादून में कई संदिग्ध साधुओं और पीर फकीरों को गिरफ्तार किया है,जिनमें से कई मुस्लिम और एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हैं…उधर जिला पुलिस ने आम जनता से यह अपील की है कि ऐसे ढोंगी साधुओं और पीर फकीरों की सूचना पुलिस को दें,ताकि पुलिस उन पर उचित कानूनी कार्रवाई कर सके
हम आपको बता दें कि अभी बीते शुक्रवार को ही पुलिस ने संगठित अपराधों पर कड़ा प्रहार करते हुए अवैध हथियार और चोरी के नौ वाहनों सहित कुल पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया था, पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शातिर लुटेरों में से एक रामपुर जिले के बिलासपुर और चार रुद्रपुर के ही रहने वाले थे…बहरहाल कुल मिलाकर कहा जाए तो जिले में पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है और खास तौर पर नशा तस्करों के खिलाफ तो पुलिस जिले में व्यापक स्तर पर अभियान चला रही है,खासतौर में जिले में बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात होने के बाद आईपीएस अधिकारी मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में पुलिस अब तक 1000 से भी अधिक नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है ।