
दुरवई में छटे दिन श्रीमद भागवत कथा में सुनाई गई सीता स्वयंवर की कथा
टहरौली (झांसी)- टहरौली के ग्राम दुरवई में देवबाबा के प्रांगण श्रीमद भागवत कथा में छटे दिन भगवान श्रीराम माता सीता जी का स्वयंवर की कथा का बड़ा ही मनमोहक वर्णन किया गया कथावाचक पं.श्री रमाकांत तिवारी जी द्वारा कथा का गुणगान किया गया जिसमे उन्होंने माता सीता की के द्वारा भगवान श्रीराम जी को जयमाला पहनाई देवताओं ने फूल बरसाए,
श्रोताओं ने कथा को सुनकर जमकर झूमने नाचने लगे और भगवान श्रीराम जी के जय जयकार की और बड़े ही धूम धाम से सीता स्वयंवर मनाया गया जिसमे सभी श्रद्धालुओ ने जमकर नृत्य किया और मंगल गीत गाए भगवान और दूसरी कथा श्रीकृष्ण के विछोह में व्याकुल होकर रुदन करने लगीं। कथा वाचिक द्वारा कहे गए गोपी विरह प्रसंग को सुन श्रोताओं का गला भर आया और नेत्र सजल हो गए। भगवान श्रीकृष्ण ने पापी कंस का वध कर मथुरा की प्रजा को पापी दुराचारी कंस से मुक्ति दिलाई। कथा के अंत मे श्रीमती कुंवर देवी श्रीदयाराम कुशवाहा ने श्रीमद्भागवत महापुराण की मंगल आरती उतारी।
संवाददाता मुकेश कुशवाहा की रिपोर्ट