
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अकुंश लगाये जाने के क्रम में पेशेवर अपराधी, चैन स्नैचर, एनडीपीएस, गोवध, आबकारी, आर्म्स एक्ट, वाहन चोरी, अन्य चोरी, नकबजनी, हत्या, धोखाधड़ी, बलात्कार, लूट करने वाले तथा क्रियाशील अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोल कर गहन निगरानी करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
उक्त आदेश के क्रम में माह जनवरी-2024 से अब तक जनपद बाराबंकी के विभिन्न थानों द्वारा एनडीपीएस के-10, गोवध के-09, आर्म्स एक्ट के-01, चोरी/वाहन चोरी के-07, लूट के-01, धोखाधड़ी के-01, बलात्कार के-01 एवं अन्य अपराध के-02, कुल 33 अभ्यस्त अपराधियों की नई हिस्ट्रीशीट खोलकर निगरानी की जा रही है।
जनपद के थाना कोतवाली नगर में-05, थाना देवा में-06, थाना जहांगीराबाद में-01, थाना रामनगर में-01, थाना मसौली में-01, थाना फतेहपुर में-04, थाना मोहम्मदपुरखाला में-01, थाना घुंघटेर में-04, थाना सफदरगंज में-01, थाना सतरिख में-03, थाना जैदपुर में-02, थाना हैदरगढ़ में-01, थाना लोनीकटरा में-01, थाना रामसनेहीघाट में-01, थाना असन्द्रा में-01, कुल-33 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के निर्देशन में जनपद बाराबंकी पुलिस द्वारा अपराधों में संलिप्त अभ्यस्त/सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध नई हिस्ट्रीशीट खोलकर निगरानी, गैंगेस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट, जिला बदर एवं अपराध से अर्जित सम्पत्ति कुर्की आदि निरोधात्मक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है। जनपद में कोई भी व्यक्ति कानून एवं शान्ति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध भी कठोरात्मक कार्यवाही की जायेगी।