
*बहेलिया भाठ बेला टोल में खड़ी क्रेन बनी प्रदर्शनी*
सतना। सतना जिले के रामपुर बघेलान क्षेत्र अंतर्गत बहेलिया भाठ स्थित बने टोल प्लाजा में क्रेन महज एक दिखावा बनकर खड़ी हुई है जबकि आए दिन टोल प्लाजा के 500 मीटर के अंदर कई घटनाएं हो चुकी है और आये दिन होती हैं मगर वाहनों को किनारे करने के लिए क्रेन का कोई अता पता नहीं चलता और दुर्घटना ग्रस्त वहनो, को रोड के किनारे लाने में सतना रीवा से क्रेन मंगाने के लिए घंटों समय लगता है जिसके कारण सड़क जाम रहती है जानकारों की माने तो श्रीजी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 5 वर्ष का रिपेयरिंग का टेंडर ले रखा है मिली जानकारी के अनुसार क्रेन सुविधा उसी टेंडर के अंदर आती है मगर उनके द्वारा आज तक क्रेन का मेंटीनेंस नहीं कराया गया महज दिखावे के
लिए साल भर से क्रेन खड़ी है
देखा जाए कि उसकी स्थिति इस
तरह की है कि वह साल भर से
उसी जगह पर खड़ी है वहां से
हिली तक नहीं जिससे सरकार
द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं
से लोग वंचित होते हैं और
घंटों यातायात बाधित रहता है
और टेंडर कंपनी को लाखों
रुपये की कमाई हो रही।
जिला रिपोर्टर रोहित पाठक