
अड़ीबाजी कर मारपीट कर घायल करने वाले आरोपियों को मैंहर पुलिस ने भिजवाया जेल
कोतवाली मैंहर जिला मैंहर
शराब पीने के लिये पैसा न देने पर फरियादी के साथ गाली गलौच मारपीट कर घायल करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय मैहर सुधीर अग्रवाल के निर्देशन में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुकेश वैश्य एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय राजीव पाठक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली मैहर अनिमेष द्विवेदी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही
घटना विवरण/ इस प्रकार है कि दिनांक 29/05/2024 को फरियादी थाना आकर रिपोर्ट लेख कराया था कि मेरा भतीजा मजदूरी करने मैहर गया था जिसके संबंध में सूचना मिली कि भतीजा अमरनाथ साहू पिता कुदुलाल साहू उम्र 35 साल ग्राम पोड़ी में घायल अवस्था में पड़ा हुआ है पोंडी पहुंचने पर भतीजे द्वारा बताया गया कि मुझे भैया पटेल निवासी रूपगंज, चंदू आदिवासी एवं रमेश आदिवासी निवासी धतूरा रास्ते में मिले थे और मजदूरी का काम दिखाने का बहाना बनाकर मोटरसाइकिल में बैठाकर ग्राम पोड़ी लेकर गए थे।पोड़ी गांव में एकांत जगह पर ले जाकर दारू तथा मुर्गा के लिए पैसा मांगने लगे मैंने कहा मेरे पास पैसा नहीं है तब तीनों लोग मिलकर लपटकर मेरे साथ मारपीट किए और मुझे घायल कर दिए थे फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र 491/2024 धारा 327,294,324 ,506, 34 ,326, 329 ता.हि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर तीनो आरोपीगण को गिरफ्तार कर आज दिनांक 04/06/ 2024 को न्ययायालय पेश किया गया, जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा मे उप जेल मैंहर भेजा गया
गिरफ्तार नाम पता आरोपीगण-
(1) इंद्रजीत उर्फ भैया पिता रामाधार पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी रूपगंज थानां मैंहर
(2) कमलेश आदिवासी उर्फ चंदू पिता दुकौडी आदिवासी उम्र 40 वर्ष निवासी धतूरा थाना मैहर जिला मैहर
(3) रमेश आदिवासी पिता विश्राम आदिवासी उम्र 30 वर्ष निवासी धतूरा थाना मैहर जिला मैहर
सराहनीय भूमिका–
निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी थाना प्रभारी मैहर प्रधान आर राघवेंद्र सिंह, अनिल सिंह आरक्षक संजय तिवारी राजेन्द्र सिंह जय बागरी