
नागपुर-:1988बैच की भारतीय रेल परिचालन सेवा की अधिकारी रह चुकी नीनू इटियेरा ने द•पू•म•रेल मंडल महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया है। नीनू इटियेरा इससे पहले दक्षिण रेलवे ,चैन्नई मे प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के पद पर काम कर चुकी है। उन्होंने दक्षिण रेलवे मे प्रधान परिचालन प्रबंधक के पद पर भी कार्य किया है। उनके कार्यकाल मे दक्षिण रेलवे कई उपलब्धियों को हासिल किया। नीनू इटियेरा के कार्यकाल मे दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे भी यात्री सुविधाओ सहित कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओ को पूर्ण कर उपलब्धि हासिल करेगा ।तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे देश की आर्थिक उन्नति मे प्रशंसनीय योगदान देगा,ऐसी सबकी आशा है।