
कलयुगी बेटे ने वृद्ध मां के बाल पकड़ घसीटा, लात-घूसों से मारपीट कर गला दबाया, अस्पताल में भर्ती।गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के खूनी गुड़ा गांव निवासी मूली देवी पत्नी गणाराम चौधरी ने घायल हालत में बताया कि उसका सबसे छोटा बेटा मोहन जो आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। घर से निकाल देता है। बुधवार को मोहन ने घर से निकालने के लिए उसके बाल पकड़कर घसीटा। उसके बाद अपने लात और घूसों से मारपीट की। गली दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की। अन्य परिजन घर से बाहर गए हुए थे। परिजनों को जानकारी मिलते ही वे घर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने गुड़ा एंदला थाने में बेटे मोहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। गुरुवार सुबह घायल मूली देवी का दूसरा बेटा रमेश उसे बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर उपचार किया।वृद्ध महिला के तीन बेटे व दो बेटियां है
घायल वृद्धा के दूसरे नम्बर के बेटे रमेश ने बताया कि हम तीन भाई व दो बहन है। सबसे बड़ा तलसाराम दूसरे नम्बर पर मैं और तीसरे नम्बर पर मोहन है। दो बहने भी है। जिनकी शादी होकर वे ससुराल चली गई है।