
कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल भीषण गर्मी से झुलस रहा है। दोपहर में वायु कार्यालय ने कहा कि लू की स्थिति से राहत नहीं मिलेगी. जिले में अगले बुधवार तक अति भीषण से भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा।
अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा, झाड़ग्राम, बीरभूम और पश्चिम बर्दवान इन 6 जिलों में बहुत तीव्र लू चलेगी. इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं नौ जिलों कोलकाता, हुगली, हावड़ा, दो 24 परगना, नादिया, मुर्शिदाबाद, पुरुलिया और पूर्वी बर्दवान में भीषण लू की चेतावनी जारी की गई है।
दो 24 परगना, कोलकाता, हावड़ा, हुगली और नादिया बुधवार तक लू की चेतावनी और शेष 9 जिलों में गंभीर लू की चेतावनी के अधीन रहेंगे।