
खारड़ा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा महिलाओं को मतदान देने की अपील कर शपथ दिलाई
खारड़ा रोहट पंचायत समिति के खारड़ा ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदान करने की शपथ दिलाई महिलाओं को वोट का महत्व समझाकर वोट देने की अपील की इस मौके पर आंगनवाड़ी प्रथम के कार्यकर्ता मुन्नी देवी खारोल सेकंड में कृष्णा कंवर गाजनगढ़ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रमिला जांगिड़, खारड़ा साथीन सुमन, खारड़ा जीएसएस अध्यक्ष मंगल सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष शंकरलाल फुलवारीया, देवाराम जी खारोल, व महिलाएं वह ग्रामीण उपस्थित रहे



