
हीट स्ट्रोक व बुखार से मासूम बच्ची सहित चार की मौत
राठ——- कस्बे में तेज बुखार व लू लगने से मासूम बच्ची सहित चार की मौत हो गई है।
जरिया थाने के पवई गांव निवासी रामदास (78) अपनी बेटी सियारानी की ससुराल उमरिया गांव में रहते थे। सियारानी ने बताया कि मंगलवार दोपहर उनके पिता को लू लग गई। शाम चार बजे तेज बुखार आने पर सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया। उरई ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। वहीं कोतवाली के पहाड़ी गड़ी गांव निवासी रामस्वरूप ने बताया कि उनकी सात माह की पुत्री अमृता को सोमवार शाम को बुखार आ गया था। मंगलवार सुबह सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने दवा देकर घर भेज दिया। बताया कि शाम को तेज बुखार होने पर दोबारा सीएचसी ले गए। यहां चिकित्सक ने मृत मृत घोषित कर दिया। मझगवां निवासी अरविंद सिंह ने बताया कि बुधवार को भाई 46 वर्षीय अरुण सिंह की अचानक हालत बिगड़ गई। तुरंत सीएचसी ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। स्वजनों ने हीट स्ट्रोक की आशंका जताई। वहीं नगर के कांशीराम कालौनी निवासी 90 रायरानी को बुधवार दोपहर तेज बुखार आया। उनके दामाद अशोक कुमार ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।