
*मथुरा अपडेट–*
*उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म मथुरा- 15 से 18 घंटे की बिजली कटौती से लोग परेशान–* मथुरा में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल फिलहाल कर रखा है शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी मथुरा में ही रिकॉर्ड की गई यहां अधिकतम पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 30.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है इतनी गर्मी में कई इलाकों में 15 से 18 कंट्री तक की बिजली कटौती रही है। आज यानी रविवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री पार पहुंचने की संभावना है।
*गर्मी से बचने की तलाश रहे लोग उपाय–* भीषण गर्मी और सूरज की तपन से बचने के लिए लोग अलग-अलग उपाय कर रहे हैं। कोई पहाड़ों की तरफ यात्रा करने का रुख बना रहा है। तो कोई ठंडा पेय पदार्थ पी रहा है। इसके अलावा झुलसा देने वाली गर्मी से बचने के लिए लोग अपने चेहरे और सिर को ढककर घरों से निकल रहे हैं। गर्मी का आलम यह है कि दोपहर होते-होते सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है।