भाजपा कोटा सभांग के मीडिया संयोजक अरविंद सिसोदिया ने प्रेस नोट जारी करके दावा किया है की कोटा- बूंदी लोकसभा और झालावाड़- बारा लोकसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला और दुष्यंत सिंह बड़े मार्जिन और नए कीर्तिमनौ के साथ विजयी होंगे, सिसोदिया ने सभी मतदाताओं को मतदान के लिए और कार्यकर्ताओं को कठोर परिश्रम के लिए भाजपा की ओर से आभार व्यक्त किया।