
◆ कल से चिकित्सालय खुलने का समय मे हुआ परिवर्तन…
नोहर:- आज दिनांक 1 अप्रैल 2024 वार सोमवार से *राजकीय उप जिला चिकित्सालय नोहर का समय सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक हो गया है ।* रविवार व सार्वजनिक अवकाश के दिन चिकित्सालय का समय सुबह 9:00 से 11:00 तक रहेगा । आपातकालीन सेवाएं 24×7 जारी रहेगी ।