A2Z सभी खबर सभी जिले की

यहां पेड़ गिरने से दो छात्रों की हुई मौत

उत्तराखंड में शनिवार को बड़े हादसे की खबर सामने आई है। गढ़वाल मंडल के टिहरी जिले की घनसाली तहसील क्षेत्र में स्कूल से घर लौटते वक्त अचानक आए तूफान और बारिश के दौरान पेड़ गिरने से दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।घटना नेल गांव के पास की है, जहां 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला 16 वर्षीय आरभ बिष्ट (पुत्र दरमियान सिंह) और 9वीं कक्षा की 14 वर्षीय छात्रा मानसी (पुत्री ईश्वर सिंह) पेड़ की चपेट में आ गए। दोनों छात्र-छात्राएं जीआईसी घुमेटी धार में पढ़ाई कर रहे थे और स्कूल से पैदल ही अपने घर लौट रहे थे।

स्थानीय पूर्व प्रधान दुर्गा प्रसाद नौटियाल ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब तेज बारिश और आंधी के बीच अचानक एक बड़ा पेड़ गिर गया। पेड़ सीधे आरभ और मानसी के ऊपर गिरा, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी स्कूल से लौट रहे अन्य बच्चों ने गांव में दी, जिसके बाद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को पेड़ के नीचे से बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

Related Articles

आरभ बिष्ट दो भाइयों में बड़ा था, जबकि मानसी चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर की थी। इस दुखद हादसे से गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Back to top button
error: Content is protected !!