
पत्रकार गौरव सक्सेना जिला संवादाता फर्रुखाबाद /// खबर यूपी के ग्रेटर नोएडा से है जहां पर चोरों का कहर बहुत तेजी से चल रहा है
यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक बाइक चोरी हुई है स्थान ड्रीम वेली सोसैटी इट्राना ऑफिस के सामने एक मूर्ति ग्रेटर नोएडा से बाइक चोरी हुई है
बाइक चोरी की सूचना ग्रेटर नोएडा बिसरख थाने में दी लेकिन अभी तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है
बाइक मालिक निशा गाड़ी का नंबर up16dz9566 है
और इनका मोबाइल नंबर है 8595374031
ये बाइक चोरी हुए करीब 15 दिन हो चुके हैं और अभी तक थाने से कोई सूचना नहीं आई है
और ये मेरी खबर मननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी और मननीय रेखा गुप्ता जी देख रहे हैं
तो मुझे पूरा विश्वास है निशा की बाइक जरूर मिलेगी और जिस थाने में उसने बाइक चोरी की सूचना दी है
ऊपर जल्दी से जल्दी करवायी होनी चाहिए ताकि कोई दोबारा ऐसी हरकत न करे
मेरा श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी का कहना है कि थाने की जरूर जांच होनी चाहिए
जो सूचना मिलने पर भी थानाप्रभारी इंस्पेक्टर अपने कान बंद करके बैठे हैं खबर पर जरूर नजर डालना
पत्रकार गौरव सक्सैना जिला संवादाता फर्रुखाबाद