
तेज रफ्तार कार ने दो खड़ी कार को पीछे से मारी टक्कर, महिला को लगी शीर में चोट उपचार के लिए सोनकच्छ के बाद देवास रेफर किया
मंगलवार को करीब 5:00 बजे इंदौर भोपाल हाईवे पर पीछे से दो खड़ी कार में एक वेगनर कार ने जोरदार टक्कर मार दी हालांकि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई लेकिन एक महिला को शिर में चोट आई घायल को तुरंत सन का सिविल अस्पताल लाया गया उपचार के बाद महिला को देवास रेफर किया गया। फरियादी ने बताया कि जिस गाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी उसका ड्राइवर और एक अन्य साथी दोनों नशे में धुत थे । मे ओर भानेज सलोनी मौसाजी ,बालकृष्ण भानेज शिवम आयुष ने बताया कि मैं उक्त पते पर रहता है फर्नीचर का काम करता है। मेरी भांजी सलोनी पति विकम बाला जाति लोहार उम्र 21 साल निवासी अगैरा हाल मुकाम उन्नैन की शादी उज्जैन की है। मैं मेरी टाटा पंच कार क्रमाक एम.पी.04 नेड सी 2645 से मेरी भानेज सलोनी को उसके ससुराल उज्जैन से मायके अगैरा लेकर आ रहा था। मेरे साथ मेरे मौसाजी बालकृष्ण, भानेज शिवमव आयुष थे। कार में चला रहा था। मेरी भाजी सलोनी पीछे की सीट पर बैठी थी समय तभी करीब 05.00 बजे जैसे ही हम लोग घनश्याम पेट्रोल पंप के पास हाइवे बायपास भोपाल इन्दौर रोड सोनकच्छ बाययाम पहुंचे तभी मेरे सामने एक डफर टर्न कर रहा था कि जिस कारण मैने मेरी गाडी रोकी थी तभी एक वैगनार कार क्रमाकMP0981799का चालक अपनी कार को तेजगति व लापरवाही चलाकर लाया और मेरी टाटा पंच कार में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मेरी कार में पीछे दिड़ी व पीलना कहेक्टर का एक टायर व अगला एक टायर, अगला हिस्सा व कैमरे में व गाडी में काफी नुकसान हुआ। मेरी भांजी सलोनी को सिर में पीछे की तरफ चोटे लगी फिर मैं व मेरे मौसानी कृष्ण भानेज आयुष व शिवम सलोनी को सरकारी अस्पातल सोनकच्छ ले गये वहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ व देवास रेफर किया। मुझे व मेरे मौसाजी व भानेज को कोई चोट नहीं है। फरियादी ने सोनकच्छ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें । भ, द, स,160/279वा 337 दर्ज की गई।