
- गया, 31मई 2024 बेलागंज स्थित गौतम बुद्ध जीविका महिला प्रशिक्षण एवं शिक्षण सहकारी समिति में स्वयं सहायता समूहों का क्रेडिट लिंकेज बढ़ाने के उद्देश्य से जीविका एवं पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों एवं कर्मियों का समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
प्रबंधक सूक्ष्म वित्त बृजेश कुमार ने बताया कि गया में पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से 19 हजार से ज्यादा समूहों का लिंकेज कराया गया हैं।
जिला परियोजना प्रबंधक आचार्य मम्मट ने बताया कि हमें अधिक से अधिक जीविका दीदियों को लखपति बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
गया स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका दीदियों को व्यक्तिगत ऋण दिलाने वाला राज्य का पहला जिला है। इसमें गया अपने लक्ष्य तक पहुँचने वाल पहला जिला भी है। हमें उत्कृष्टता तक पहुँचने के लिए कार्य करना है। इसके लिए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना जरूरी है। हमें रेपायेमेंट बढ़ाते हुए तीसरे एवं चौथे क्रेडिट लिंकेज को बढ़ाने की दिशा में कार्य करना होगा।पंजाब नैशनल बैंक के मंडल प्रमुख विवेक कुमार ने कहा जीविका के साथ मिलकर पंजाब नैशनल बैंक ने ग्रामीण वित्तीय समावेशन की दिशा में अहम कार्य किया है। उन्होंने सभी बीपीएम से कहा कि अपने प्रखंड में ऐसे स्वयं सहायता समूहों को चिंहित कर कागज हमें दे जिन्हें दस लाख तक के क्रेडिट ऋण उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में अधिकतम क्रेडिट लिंकेज, सुरक्षा बीमा, व्यक्तिगत ऋण, लोक-ओएस आदि पर चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम में टीएलसी की अध्यक्ष रीता देवी, डीपीएम जीविका आचार्य मम्मट, विषयगत प्रबंधक, युवा पेशेवर, सभी प्रखंडों के बीपीएम, एफआई नोडल, पंजाब नैशनल बैंक के मंडल प्रमुख विवेक कुमार, मुख्य प्रबंधक विजय कुमार, कृषि पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
- त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
- वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज