
हनुमानगढ़ टाउन की श्री धानका धर्मशाला समिति हनुमानगढ़ टाउन द्वारा आज 60वी वर्षगांठ व सम्मान समारोह का आयोजन धानका धर्मशाला हनुमानगढ़ टाउन नजदीक नगर परिषद के पास किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गणेश राज बंसल, वशिष्ठ अतिथि सुमित रणवा सभापति नगर परिषद हनुमानगढ़, कृष्ण लाल निंनानीया आवासीय अभियंता, सुरेश कुमार लुगरिया राजकीय जिला चिकित्सालय, सुलेन्द्र कुमार मावर नायब तहसीलदार हनुमानगढ़, हरिराम खुड़िया विकास अधिकारी पंचायत समिति हनुमानगढ़, विपिन खरौड़ आरटीओ इंस्पेक्टर हनुमानगढ़, हंसराज खरौड़ एस आई राजस्थान पुलिस गंगानगर, सूरज प्रकाश डाबला प्रिंसिपल पीलीबंगा, बलराम भंडारी कंपनी कमाण्डर आर एच जी, अविनाश दंगल कनिष्ठ अभियंता जल संसाधन विभाग हनुमानगढ़, श्रीमती पूजा खन्ना कनिष्ठ अभियंता जल संसाधन विभाग हनुमानगढ़, विनोद कुमार भारती प्रशासनिक अधिकारी हनुमानगढ़ व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामकृष्ण किराड़ जिला अध्यक्ष राजस्थान आदिवासी समाज हनुमानगढ़ द्वारा की गई । इस कार्यक्रम का शुभारंभ भगत कबीर दास व बी आर अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की । इस मौके पर अध्यक्ष देशराज किराड़ ने बताया इस धर्मशाला का निर्माण 1964 में किया गया था,जिसका आज 60 वी वर्षगांठ मनाई जा रही है इस अवसर पर समाज के प्रतिभा विद्यार्थियों,खिलाड़ी व अधिकारियों को सम्मानित किया गया । इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि समाज को राजनीतिक में भी अपनी पेठ बनानी चाहिए ताकि समाज का उत्थान हो सके, आज सभी वर्गों के लोग अपनी एकता बनाए हुए हैं हमें भी अपने समाज में एकता बनाकर समाज का विकास करना चाहिए व अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देकर समाज सेवा में बढ़ाना चाहिए । बच्चों को नशो से दूर रहने की भी हिदायत दी । इस मौके पर 1964 में धर्मशाला की नींव रखने वाले 21 परिवारों को व 75 छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया व 31 वर्तमान कार्यकारिणी के सदस्यों को सम्मानित किया गया । इस मौके पर इंद्र कुमार निनानिया प्रदेश अध्यक्ष धानका समाज, रामकिशन किराड़ जिला अध्यक्ष, देशराज किराड़ अध्यक्ष, ओम प्रकाश होठला जिला प्रभारी, कृष्ण लुगरीया, बृजलाल निनानिया संरक्षक, ललित लुगरिया, इंदर लुगरिया सचिव, आईंदान खन्ना, रामकिशन बसोड़ महासचिव, फूलचंद फौजी संगरिया, माणकचंद धानका पीलीबंगा, दीपक खन्ना, मनोहर लाल निनानिया डबली, चरणाराम अध्यक्ष रावतसर, किशन दगल जिला अध्यक्ष अनूपगढ़, राजकुमार बागड़ी पार्षद, मखन लाल जांड,राज कुमार निनानिया शिवलाल खटक, हरिकिशन होठला नोहर, श्यामलाल खरोड़ अध्यक्ष गोलूवाला, वीना इंदौर गंगानगर व नंदकिशोर खरौड़ व अन्य समाज के प्रतिभा लोगों को सम्मानित किया गया । अंत मे समाज के लोगो द्वारा फूलो की होली खेली गई । अंत में धानका धर्मशाला समिति के सचिव इंद्र लूगरिया व कोषाध्यक्ष इंद्र कुमार निनानिया द्वारा आए हुए सभी का आभार व्यक्त किया गया ।