
‘ धनीपुर मंडी स्थित कैंटीन की दुकान में लगी भीषण
अलीगढ़ के थाना महुआ खेड़ा इलाके मंडी मैं कैंटीन की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई , कैंटीन में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया जिसकी सूचना कैंटीन संचालक को लगी ,, कैंटीन संचालक ने मौके पर पहुंचते हुए अपनी कैंटीन में लगी भयानक आग को देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई । जिसकी सूचना कैंटीन संचालक ने अलीगढ़ की थाना महुआखेड़ा पुलिस दी । तथा मौके पर पहुंची महुआ खेड़ा पुलिस ने तत्काल स्थिति को समझते हुए दमकल की गाड़ियों को धनीपुर मंडी में स्थित कैंटीन मे लगी आग की सूचनादमकल कर्मियों को दी । इसके बाद दमकल की दो गाड़ियों को और मौके पर बुलाया गया । तब जाकर कैंटीनमें लगी आग पर कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया । मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी अरविंद कुमारने बताया कि अभी आग लगे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है ! लेकिन हमने लाखों को रुपए का नुकसान होने से बचा लिया है ।