
राव अमजद अली (राणा) हरिद्वार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत बढेड़ी राजपुताना मे राव नाजिम काला के आवास पर कैंप का आयोजन किया गया जिसमे गांव के युवाओ व युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही युवाओं द्वारा प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया गया युवाओं ने कहा के बेरोजगारो को रोजगार का सुनहरा मौका देकर प्रधानमंत्री जी ने उनके लिए भविष्य मे रोजगार के स्वर्ण मौके उपलब्ध होंगे तथा मोहशीन, प्रवेज प्रबंधक का कहना है की इससे युवाओं को रोजगार पाने मे काफ़ी सहायता मिलेगी व प्रथम छात्र/छात्रा को उचित ईंनाम से भी पुरषकृत किया जायेगा