
कटनी। बरही पुलिस ने अवैध शराब के संग्रहण और विक्रय के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया है। खास बात यह रही कि पहली बार बरही शराब दुकान के गद्दीदार को भी आरोपी बनाकर प्रकरण में शामिल किया गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
महीनों से चल रही थी कार्रवाई की मुहिम
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में जिले भर की पुलिस लंबे समय से शराब माफियाओं पर कार्रवाई कर रही थी। महीनेभर से अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कई बार जब्ती व गिरफ्तारियां हुईं, लेकिन अब तक शराब दुकान से जुड़े गद्दीदारों तक जिम्मेदारी नहीं पहुंची थी। यह पहला मौका है जब किसी गद्दीदार को भी आरोपी बनाकर कार्रवाई की गई है।मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई
थाना प्रभारी बरही शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर इटौरा मेन रोड स्थित किराए की दुकान में दबिश दी। जहां से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई। बरामद शराब का ब्योरा इस प्रकार है:बीयर पावर 1000 : 20 बोतल (प्रत्येक 650 मि.ली.) — कुल 13 लीटर
इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब : 6 बोतल (प्रत्येक 750 मि.ली.) — 4.5 लीटर
रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब : 6 बोतल (प्रत्येक 750 मि.ली.) — 4.5 लीटर
देशी प्लेन मदिरा शराब : 100 पाव (प्रत्येक 180 मि.ली.) — 18 लीटर
देशी लाल मसाला शराब : 50 पाव (प्रत्येक 180 मि.ली.) — 9 लीटर
गोवा ब्रांड देशी शराब : 50 पाव (प्रत्येक 180 मि.ली.) — 9 लीटर
कुल जप्त शराब: लगभग 58 लीटर
अनुमानित बाजार कीमत: ₹ 38,800
आरोपी जेल भेजा गया, गद्दीदार भी आरोपी
आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। मामले में बरही शराब दुकान के गद्दीदार को भी आरोपी बनाकर कानूनी कार्रवाई की गई है।कार्रवाई में इनकी रही भूमिका
थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव, एसआई विनोदकांत सिंह, एएसआई राजेश कोरी, प्रआर अजय पाठक और उदय पाल सिंह की संपूर्ण कार्रवाई में सराहनीय भूमिका रही।बरही पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में खलबली मच गई है। पुलिस का अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा।