
*मेरठ अपडेट–*
*7 वर्ष से रखें पुलिस थाने में 25 करोड़ 5 लाख हो रहे खराब–* नोटबंदी के समय भाजपा नेता के घर से मिली थी ओल्ड करेंसी- डीएम ने आरबीआई को लिखी चिट्ठी, पैसों का क्या करें..?
मेरठ के परतापुर थाने के पुलिस मलखान में राखी 25 करोड़ 5 लाख की ओल्ड करेंसी खराब हो रही है। नोटबंदी के बाद तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी ने भाजपा नेता संजीव मित्तल के घर से भारी तादाद में पुराने नोट बरामद किए थे। इसमें 500 और 1000 के पुराने नोट थे। तब से ये नोट थाने के मालखाने में रखे हैं। पुलिस परेशान है कि 7 साल से रखें इन नोटों का क्या करें।
*एसएसपी ने कहा- ट्रेजरी में जमा कराए रकम, डीएम ने आरबीआई से मांगा गाइडलाइंस नोटों का क्या करें–* एसएसपी ने डीएम को चलन से बाहर हो चुके इन नोटों को ट्रेजरी में जमा करने के लिए चिट्ठी लिखी है। एसएसपी की चिट्ठी के बाद डीएम भी समझ नहीं पाए कि इस करेंसी को कहां रखें। अब डीएम ने रिजर्व बैंक आफ इंडिया को पत्र भेज कर निर्देश मांगा है। कि पुराने नोटों का क्या किया जाए। इन्हें कहां रखा जाए।