
*पति ने अपनी पत्नी की ईट से कुचलकर की हत्या। पुलिस ने किया हत्यारे पति को गिरफ्तार*
*मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी*
मैनपुरी कुरावली थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या अपनी बेटी के सामने ही कर दी और पत्नी की हत्या के बाद बेटी को मारने का प्रयास किया लेकिन बेटी किसी तरह उसे ताले में बंद कर थाने पहुंच गई। बेटी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना कुरावली के मोहल्ला पठानान में पति ने ईंट से सिर कुचलकर पत्नी की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने भागने का प्रयास किया। आरोपी की बेटी ने उसे कमरे में बंद कर लिया और घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलवार की शाम करीब 4:30 बजे नगर के मोहल्ला पठानान में किराए के मकान में रह रही महिला सुहाना ने थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता छोटे उर्फ भूरा बंजारा ने उसकी 55 वर्षीय मां की ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी है। वो अपने पिता को मकान में ही बंद करके बाहर से ताला मार कर थाना आई है। घटना की सूचना पर थाना पुलिस नगर के मोहल्ला पठानान में जामा मस्जिद के निकट पहुंची तो देखा छत पर खड़ा हत्यारा छोटे उर्फ भूरा पुत्र सोनपाल निवासी चौखड़िया हरदोई चीख पुकार मचा रहा था। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। पुलिस ने जीने का ताला खोलकर छोटे उर्फ भूरा को हिरासत में ले लिया। छत की दूसरी मंजिल पर महिला का रक्त रंजित शव पड़ा हुआ था। चारों तरफ खून फैला हुआ था। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
हत्यारोपी छोटे उर्फ भूरा 13 साल से हत्या के आरोप में जेल में बंद था जो होली से पहले जमानत पर घर लौटा था। मंगलवार को वह अपनी पत्नी चंदो से साथ चलने का दबाव बना रहा था। लेकिन चंदो मना कर रही थी। जिससे आक्रोश में आकर उसने उसकी ईट से कुचलकर हत्या कर दी।