
जनकल्याण निगरानी समिति बदायूँ (उ०प्र०) के पदाधिकारिओं को जान से मारने का ऑडियो वायरल
बदायूँ -सलेमपुर आपको बता दें कि जनकल्याण निगरानी समिति उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक पंजीकृत संस्था है जो शासन द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की लोक कल्याण कारी योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वन हेतु निगरानी करती है एवम जन समस्याओं के निस्तारण हेतु जनकल्याण हेतु हर संभव प्रयास करती है ।
इसी क्रम में दिनांक 18.04.2024 को वीरेन्द्र राजपूत पुत्र प्रहलाद राजपूत निवासी ग्राम सलेमपुर द्वारा जनकल्याण निगरानी समिति की शाखा सलेमपुर के पदाधिकारियों को फोन पर अनायास ही गाली गलौज करते हुए ! जान से मारने फोन पर धमकी दी समिति के पोस्टर फाड़ने की धमकी दी एवम दवांगयी भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी जिससे समिति के पदाधिकारियों में आक्रोश की भावना है। जनकल्याण निगरानी समिति का कहना है कि यह पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके !
प्रदेश अध्यक्ष
जनकल्याण निगरानी समिति