
*अधिक से अधिक मतदान के लिए किया मनरेगा मेटो को जागरूक*
पाली /रोहट पंचायत समिति सभागार में आज दिनांक 22 अप्रैल को लोकसभा आम चुनाव निर्वाचन 2024 में जिले में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीनारायण मंत्री के निर्देशानुसार जिला परिषद (सीईओ) नंद किशोर राजोरा, विकास अधिकारी पंचायत समिति रोहट विक्रम सिंह राजपुरोहित, स्वीप प्लान के प्रभारी प्रदीप वर्मा, डूंगाराम फरेशा, राजेश्वर पुनड, आदि ने रोहट ब्लॉक मनरेगा मेटो को स्वीप प्लान के तहत मतदान जागरूकता अभियान चलाकर आम चुनाव निर्वाचन लोकसभा में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई, और मताधिकार को महत्व बनाते हुए अधिक से अधिक मतदान करने को कहा। संपूर्ण जिले में मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसके तहत गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता गतिविधियों में रैली, चित्रकला, रंगोली, पोस्टर, मानव श्रृंखला आदि के माध्यम से लोकसभा आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदान का संदेश दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि द्वितीय चरण में पाली लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा। रोहट मनरेगा मेट संघ के अध्यक्ष राजाराम सरगरा डूंगरपुर ने कहा की हम लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए घर-घर जाकर लोगो से संपर्क कर जागरूक करेंगे और आगामी 26 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करने को अपील करेंगे। उस दौरान कनिष्ठ तकनीकी सहायक अनिल व्यास, आनंद माथुर, मुकेश माथुर, अब्दुल वाहिद, रोहित प्रसाद पंडित, मेट प्रकाश पटेल, दिनेश चावड़ा, इंद्रा मेघवाल, शारदा गर्ग, आशा पटेल, सुमन जाट, मंजू पटेल, सुशीला, रवीना चारण, कविता मेघवाल, गोपीदेवी, ममता, मंशा, सरोज, मीना, मधुलिका, मनीषा प्रजापत, धापू जाट, ममता राव आदि मेट व अधिकारी मौजूद थे।