A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized
पाइप फैक्ट्री में लगी अचानक आग

दूदू जिले के उपखंड फागी कस्बे के गांव गडूडा की क्वालिटी मेटल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में करीब दोपहर 3 बजे के लगभग अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई जिसमें फैक्ट्री के पास चारे मैं आग लग गई। पास में खड़ा पाइप ले जाने वाला ट्रेलर पूरी तरह राख हो गया। अचानक आग धीरे-धीरे गडूडा की तरफ बढ़ने लगी। आग को देखकर ग्रामीणों में दशहत का माहौल बन गया। आग को बढ़ते देख ग्रामीणों ने तुरन्त दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी लेकिन दमकल समय पर नहीं पहुंची। गांव वालों ने खुद के संसाधनों से करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था। आग के कारण पास में रखी लकड़िया जल गई। ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्ट्री में कोई सेफ्टी साधन नहीं है जिससे आपको बुझाया जा सके।