पांच मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

आजमगढ़
शहर कोतवाल शशि मौली पांडेय, उपनिरीक्षक राजनरायन पांडेय, उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर राजघाट तिराहे से पांच मोटर साइकिल चोरों को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी की सात मोटर साइकिल, दो तमंचा और दो जिंदा कारतूस, बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में रवि गौड़ पुत्र शिव प्रसाद गौड,निवासी अमड़ी गोविंद साहब,थाना कटका, जनपद-अंबेडकर नगर,नीरज निषाद पुत्र घनश्याम निषाद निवासी इमादपुर इंदईपुर,थाना-बसखारी,जिला-अंबेडकर नगर,मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद फिदा हुसैन, निवासी माधोपुर, थाना जहागीरगंज, जिला अंबेडकर नगर,विशाल विश्वकर्मा पुत्र सत्यनारायण विश्वकर्मा,निवासी बैरी बुर्जुग थाना-राजेसुल्तानपुर,जनपद-अंबेडकर नगर,चमन कुमार पुत्र अमरजीत, निवासी देवरिया बुर्जुग थाना-राजेसुल्तानपुर,जिला अंबेडकर नगर के रहने वाले है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर राजघाट पुल के नीचे से छह और चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।