
लंभुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राम भुवाल निषाद ने दर्जनों नुक्कड़ जनसभा को किया संबोध
बच्चों के भविष्य के साथ दोनों सरकारे खिलवाड़ कर रही हैं:राम भुवाल निषाद
लंभुआ सुलतानपुर। सुल्तानपुर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार राम भुवाल निषाद ने लंभुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बदरुद्दीनपुर, हरिहरपुर में बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इंजीनियर राम मूर्ति चौरसिया के नेतृत्व में,खसरे,रनापुर, सुनावां,सफीपुर, गोपीनाथपुर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नन्हे राम निषाद के नेतृत्व में दर्जनों नुक्कड़ जनसभाओं को संबोधित करते हुए राम भुवाल निषाद कहा कि केंद्र और राज्य की जो दोनों सरकारे हैं यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं उन्होंने कहा नवजवानों को चाहिए नौकरी वो भी चार साल वाली नहीं। वो चाहिए 60 साल में रिटायरमेंट वाली नौकरी। उन्होंने सवाल करते हुए कहा वो नौकरी कौन देगा? वो नौकरी मिलेगी जब अखिलेश यादव और महागठबंधन की सरकार बनेगी। अभी तो चार साल की ये अग्निवीर की है। अगर फिर आ गए तो ये सिपाही की भी वर्दी उतारकर चार साल का कर देंगे।आज पूरे उत्तर प्रदेश का नवजवान, गरीब, किसान, महिलाएं सब बहुत उम्मीद से देख रहे हैं। उत्तर प्रदेश और देश में हालात बद से बत्तर हैं। महंगाई चरम सीमा पर है, नवजवानों का पेपर लीक हो जा रहा है। गांव में किसान परेशान है। मेरा ये मानना है कि पांच साल में चुनाव होता है इस बार आम जनमानस ने मन बनाया है कि वो समाजवादी पार्टी को वोट करेगा। और इंडिया गठबंधन के द्वारा घोषित किए गए मीनू फेस्तो को गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम आटा और डाटा दोनों फ्री देंगे। इस दौरान मेनका गांधी को लेकर उन्होंने कहा वो सरकार में हैं तो उनको परीक्षा देनी है उनको बताना है हमने क्या किया। हम लोग सरकार में हैं नहीं, जो जिम्मेदार पद पर रहता है उसकी जिम्मेदारी बड़ी होती है। विपक्ष का काम है उनकी कमियों को निकालना। हम ये कह सकते हैं यदि हम चुनाव जीते तो हम उनसे बेहतर करने का काम करेंगे। इस दौरान लोकसभा प्रभारी रामवृक्ष यादव, शिक्षक सभा के नेता राकेश सिंह लंभुआ नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी अतेंद्र जायसवाल वरिष्ठ सपा नेता बाजीगर वर्मा उर्फ जितेंद्र वर्मा विधानसभा अध्यक्ष सतपाल यादव पूर्व जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य परमात्मा यादव एडवोकेट हरिकेश यादव वंशराज यादव हरीश यादव राजबली यादव काका रामकलाप यादव आदि सैकड़ो कार्यकर्ता एवं समर्थन प्रत्येक कार्यक्रम में मौजूद रहे