
बरेली/फतेहगंज पूर्वी। तहसील फरीदपुर के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के गांव में रात को चोरो ने तीन घरों में नकब लगाए जिसमे चोर एक घर में चोरी करने में सफल हो गए। सूत्रों के मुताबिक पीड़ित फूल सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। रविवार रात कमनपुर गांव में चोरों ने तीन घरों में नकब लगाया, लेकिन सत्यशरण के घर चोरी नहीं कर पाए। पड़ोस के गोधन के घर की दीवार भी कांट दी लेकिन उस कमरे में भूसा भरा हुआ था। पड़ोस के ही फूल सिंह के घर में नकब लगाकर चोर घुसे। पांच हजार रुपये नगद व लाखों रुपये के जेवर ले उड़े । घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि कार्यवाही की जा रही है जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जायेगा I