A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशरीवा

रीवा से बङी खबर – शातिर बदमाश मोनू सिंह पीटीएस नहर में डूबा, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था लोही नहर |

रीवा से बङी खबर – शातिर बदमाश मोनू सिंह पीटीएस नहर में डूबा, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था लोही नहर, दोस्तों ने बिछिया थाने को दी जानकारी,रीवा नहर में गोताखोरों की टीम ने तलासा युवक का शव मोनू सिंह पीटीएस के रूप में हुई पहचान |

रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र अंर्तगत पीटीएस में रहने वाले मोनू सिंह की आज दर्दनाक मौत हो गई. मोनू सिंह अपने एक दोस्त संग बिछिया थाना क्षेत्र स्थित लोही गांव में स्थित नहर पर दोपहर 3 बजे नहाने के लिए गया था. तभी नहर में नहाते वक्त उसका पैर फिसल गया और उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मोनू सिंह के दोस्त ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस और एसडीईआरफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया टकरीबन तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीईआरएफ की टीम ने मोनू सिंह के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव की पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने मोनू सिंह के साथ नहर में नहाने गए उसके दोस्त को थाने ले गई जिससे घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. अब पुलिस की जांच के बाद ही घटना के सही कारणों क्या पता लग पाएगा.

Related Articles

 

 

 

 

 

 

 

 

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!