
*आंखे खोलती आज की तस्वीर*
ग्रामीणों ने सोशल मीडिया के माध्यम से नींद में रहे प्रशासन से लगाई गुहार, जिला कलेक्टर रीवा से सवाल करते हुए कहा कि यह बोरिंग कुछ दिन पहले गंगेव ब्लॉक के ग्राम पंचायत मदरी में PHE विभाग के द्वारा की गई है। न नलकूप लगाया गया न मोटर। एसे ही खुला छोड़कर चले गए हैं। जब कोई हादसा हो जाएगा तब ऑपरेशन चलाते रहिएगा। SDRF और NDRF बुलाते रहिएगा।