
विदिशा – दिनांक 21/06/2024 को प्रातः 6:00 बजे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 10वां योग दिवस कार्यक्रम जो विदिशा का जिला स्तरीय “योग दिवस” कार्यक्रम था जिसका आयोजन जिला खेल परिसर (स्टेडियम ) में संम्पन्न हुआ।उपरोक्तानुसार आयोजक की भूमिका में स्कूली शिक्षा विभाग, सहयोगी की भूमिका योग आयोग, आयुष विभाग तथा कृषि विभाग को भी सहायक बनाया गया। वहीं जिला क्रीड़ा विभाग द्वारा भी सभी आवश्यक दायित्वों का निर्वहन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन टेंट पंडाल में मंच व्यवस्था के साथ सम्पन्न होना था। किंतु मध्यरात्रि से वर्षा आरम्भ होकर सुबह तक अनवरत होती रही। जिसके कारण अलसुबह कार्यक्रम को मैदान से हटाकर डोम में करना तय हुआ। और कुछ ही समय मे सारी व्यवस्थाएं कर ली गईं। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग जी थे। जिनका स्वागत जिला कलेक्टर श्री बुद्धेष कुमार बैद्य जी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्री मुकेश टण्डन जी भी उनके साथ रहे। जिला कलेक्टर महोदय के साथ-साथ जिला शासन के सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में सरकारी तथा निजी विद्यालयों के बच्चे एवं शिक्षक गण भी कार्यक्रम में शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा देवपूजन के माध्यम से किया गया। और योग-आयोग की ओर से योग प्रशिक्षक श्री श्याम सिंह जी द्वारा सभी उपस्थित समुदाय को योग कराए जाने हेतु मंच से निर्देश दिए।वहीं कार्यक्रम में पधारे अतिथि एवं प्रतिभागियों तथा सभी स्कूलों से आगे बच्चों का आभार एवं धन्यवाद जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.के.ठाकुर द्वारा किया गया।