
बैतूल:- झल्लार – चिचोलीढाना में बोरी में बंधी मिली अज्ञात लाश थाना झल्लार के अंतर्गत झल्लार 5 किमी. की दूरी पर ग्राम चिचोलीढाना में पुलिया के निकट बोरी में पड़ी लाश मिली, दुर्गंध के कारण ग्रामवासियों ने देखा तो तत्काल झल्लार पुलिस को सूचना दी। झल्लार थाना प्रभारी मनोज ऊयूके सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, थाना प्रभारी श्री ऊयूके ने बताया की बोरी में बंधी हुई पुरुष की लाश पड़ी है। जो की लगभग 30 वर्ष का बताया जा रहा है। साथ ही यह लाश लगभग 3-4 दिन पुरानी है, साथ ही अभी इसका कारण और लाश अज्ञात है। अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। झल्लार पुलिस की जांच जारी है।