
*जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना*
*समाचार*
*समय-सीमा से बाहर की शिकायतों पर दें जुर्माने की नोटिस- कलेक्टर*
*समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा*
सतना 26 फरवरी 2024/कलेक्टर अनुराग वर्मा ने लोक सेवा गारंटी के समय बाह्य 64 प्रकरणों में संबंधित विभागों के अधिकारियों को जुमाने की नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों, टीएल प्रकरण सहित विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों कों दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर अपर कलेक्टर ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत, अधीक्षण यंत्री विद्युत जीडी त्रिपाठी, एसडीएम जीतेन्द्र वर्मा, सुधीर बैक, डिप्टी कलेक्टर गोविन्द सोनी, सोमेश द्विवेदी, जनपद के सीईओ, नगर पंचायतों के सीएमओ एवं जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि सतना जिला 13130 लंबित शिकायतों के साथ 9वें स्थान पर है। इनमें 10 हजार 666 शिकायतें 50 दिवस से ऊपर की हैं। इन लंबित शिकायतों पर फोकस कर तेजी से निराकरण करें, ताकि जिले की रैंक कायम रहे। सीएम हेल्पलाइन में लंबित महिला बाल विकास की 3635 शिकायतों के निराकरण के लिये सीडीपीओ के माध्यम से गंभीरतापूर्वक कार्यवाही के निर्देश दिये। राजस्व महाअभियान के घटकों की समीक्षा में कलेक्टर ने प्रत्येक सेगमेंट में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि 28 फरवरी को प्रमुख सचिव राजस्व समीक्षा बैठक लेंगे।
कलेक्टर ने 29 फरवरी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की वर्चुअली उपस्थिति में प्रत्येक विधानसभावार आयोजित होने वाले भूमिपूजन-लोकार्पण कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने जनपद और नगरीय निकायों को अभी से आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के जिले में निर्विवाद और सफलतापूर्वक संचालित होने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को बधाई दी और 5 मार्च तक चलने वाली परीक्षाओं के सुचारु संचालन के निर्देश दिये।
जल जीवन मिशन की समीक्षा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा फरवरी माह के 22 टंकी निर्माण पूरा करने के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 2 टंकी का निर्माण पूर्ण करने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। सतना-बाणसागर सामूहिक ग्राम नल जल योजना की समीक्षा में बताया कि गोरसरी टनल में 1250 मीटर लंबाई में लाइनिंग का कार्य हो गया है। टनल की लाइनिंग का कार्य 15 मार्च तक पूर्ण होने पर पाइपलाइन डाली जायेगी। जल निगम के अधिकारी ने बताया कि 29 फरवरी तक 13 टंकियों का निर्माण कार्य शुरु होगा। मार्च 2024 तक 232 गांवों तक पेयजल का पानी पहुंचा दिया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा चाहे जा रहे प्रमाण पत्र के क्रम में शेष रहे 104 कार्यालय प्रमुखों से उनका और उनके सभी अधीनस्थ कर्मचारियों का नाम सतना जिले की विधानसभा क्षेत्र की स्थानीय मतदाता सूची में जुड़े होने का प्रमाण पत्र आज ही प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में बिना सूचना दिये अनुपस्थित रहे अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
———-1
*राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल आज प्रयागराज जायेंगे*
सतना 26 फरवरी 2024/प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल सतना जिले में 26 फरवरी के कार्यक्रमों में शामिल होने के उपरांत 27 फरवरी को प्रातः 7 बजे प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) के लिये प्रस्थान करेंगे।
———–2
*प्रशासनिक व्यवस्था के तहत पदस्थापना में फेरबदल*
सतना 26 फरवरी 2024/कलेक्टर अनुराग वर्मा ने प्रशासनिक कार्य सुविधा के दृष्टि से जिले में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार और प्रभारी नायब तहसीलदारों की पदस्थापना में फेरबदल कर कार्य-विभाजन किया है। इसके अनुसार प्रभारी नायब तहसीलदार ललन सिंह को वृत्त छिबौरा/चोरहटा से वृत्त बरौंधा तहसील मझगवां, प्रभारी तहसीलदार राय सिंह कुशराम को वृत्त रामपुर बघेलान/सज्जनपुर से अपने वर्तमान कार्य के अतिरिक्त वृत्त छिबौरा का भी कार्यभार सौंपा गया है। प्रभारी नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह को वृत्त मौहारी कटरा को वर्तमान कार्य के साथ वृत्त चोरहटा का भी कार्यभार सौंपा गया है।
———-3
*लोकसभा निर्वाचन 2024ः नियंत्रण कक्ष स्थापित*
सतना 26 फरवरी 2024/आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के निर्वाचन कार्य के सुचारु संचालन के लिये संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन सतना के द्वितीय तल में आदिम जाति कल्याण विभाग के बगल में स्थित हॉल में नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रुम) की स्थापना की गई है। यह नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे तीन पालियों में कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07672-238844 है। जिसमें सूचनाओ-शिकायतों के आदान-प्रदान का कार्य संपादित किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा नियंत्रण कक्ष के सुचारु संचालन और कार्य संपादन के लिये अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जारी आदेशानुसार नियंत्रण कक्ष का प्रभारी नीरव दीक्षित (जिला शिक्षा अधिकारी) को बनाया गया है। इसी प्रकार प्रथम पाली की ड्यूटी में प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक के लिये उपयंत्री अभिनाश चंद्र पटेल, सहायक ग्रेड-2 रामगोपाल साहू, रामदरश त्रिपाठी की ड्यूटी लगाई है। जबकि द्वितीय पाली की ड्यूटी में मत्स्य निरीक्षक संजय तिवारी, सहायक ग्रेड-3 संतोष कुमार, मोहफीज सिद्दीकी तथा तृतीय पाली में तकनीकी सहायक गणेश मिश्रा, चंद्रकांत पाठक और राजेश कुमार यादव को तैनात किया गया है।
———4
*चुनावी प्रेक्षकों की कार्यसुविधा के लिये अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त*
सतना 26 फरवरी 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक सतना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान प्रेक्षकों की कार्यसुविधा को दृष्टिगत रखते हुये अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार सामान्य प्रेक्षक के लिये जिला समन्वयक आत्मप्रकाश चतुर्वेदी, खनिज निरीक्षक रामसुशील चौरसिया (रिजर्व), व्यय प्रेक्षक के लिये खनिज निरीक्षक आशुतोष मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुर्मी (रिजर्व), मतगणना प्रेक्षक के लिये कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विवेक सिंह, सहायक यंत्री मनोज कुमार द्विवेदी (रिजर्व) तथा पुलिस प्रेक्षक के लिये उप निरीक्षक विजय त्रिपाठी एवं विवेक कुमार दुबे (रिजर्व) को लायजनिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कार्यालयीन कामकाज की सुविधा के दृष्टिगत सामान्य प्रेक्षक के लिये सीपी शर्मा, अरुण सिंह, व्यय प्रेक्षक के लिये लल्लू लाल, दिनेश त्रिपाठी, मतगणना प्रेक्षक के लिये अभिनंदन मिश्रा, योगेंद्र सिंह बैंस तथा पुलिस प्रेक्षक के लिये विवेक कुमार दुबे को स्टेनो नियुक्त किया गया है।
———5
*सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त*
सतना 26 फरवरी 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने विधानसभा क्षेत्रवार सहायक प्रेक्षक नियुक्त कर दिये हैं। इसके अनुसार विधानसभा 61 चित्रकूट में ग्रामोदय विवि चित्रकूट के लेखाधिकारी अशोक मिश्रा, विधानसभा 62 रैगांव में एमपीआरडीसी के लेखाधिकारी अखिलेश पाठक, विधानसभा 63 सतना में पीएचई के लेखाधिकारी सौरभ पाठक, विधानसभा 64 नागौद में पुरवा नहर संभाग-2 के लेखाधिकारी सुरजीत सिंह, विधानसभा 65 मैहर में ईई नर्मदा घाटी के लेखाधिकारी जलज जैन, विधानसभा 66 अमरपाटन में पीडब्ल्यूडी के लेखाधिकारी राजीव शाक्य तथा विधानसभा 67 रामपुर बघेलान में जल संसाधान विभाग के लेखाधिकारी अभिषेक कश्यप नियुक्त किये गये हैं।
सभी नियुक्त सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त सहायक व्यय प्रेक्षक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के लिए एफएसटी/एसएसटी से वीडियो सीडी की रिपोर्ट प्रत्येक अभ्यर्थी से संबंधित रिपोर्ट/शिकायत छाया प्रेक्षण रजिस्टर तथा अभ्यर्थी के व्यय रजिस्टर का परीक्षण व साक्ष्यों के फोल्डर के रख-रखाव का पर्यवेक्षण करेंगे तथा साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक के मार्गदर्शन में कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करेंगे।
———-6
*लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वीवीटी गठित*
सतना 26 फरवरी 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न राजनैतिक दलों एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के प्रचार-प्रसार के दौरान बनाई गई सीडी और क्यू सीट के अवलोकन के लिए विधानसभा क्षेत्रवार वीडियो अवलोकन दल (वीवीटी) का गठन कर दिया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्त वीवीटी में विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट के लिए सहकारी निरीक्षक आशीष कुमार अवस्थी, सहायक ग्रेड-3 रविशंकर द्विवेदी, विधानसभा 62 रैगांव के लिए सहकारी निरीक्षक धर्मेन्द्र अहिरवार और सहायक ग्रेड-3 श्याम किशोर गर्ग, विधानसभा क्षेत्र 63 सतना के लिए सहकारिता निरीक्षक सुजीत सिंह, सहायक ग्रेड-3 ऊषा उइके, विधानसभा क्षेत्र 64 नागौद के लिए सहकारी निरीक्षक मनोज कुमार गोनकर, सहायक ग्रेड-3 प्रशांत पाण्डेय, विधानसभा क्षेत्र 65 मैहर के लिए उप अंकेक्षण अधिकारी मयंक मिश्रा और सहायक ग्रेड-3 विपिन कुमार खरादी, विधानसभा क्षेत्र 66 अमरपाटन के लिए कृषि अधिकारी राजललन बागरी और सहायक ग्रेड-3 प्रकाशचन्द्र मिश्रा तथा विधानसभा क्षेत्र 67 रामपुर बघेलान के लिए सहकारी निरीक्षक एलडी सोनकर और सहायक ग्रेड-2 चंदिका प्रसाद तिवारी को नियुक्त किया गया है।
गठित दलों में नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है अपने-अपने रिटर्निंग आफीसर के निर्देशन में विधानसभा क्षेत्रों में होने वाली संवेदनशील घटनाओं, सार्वजनिक रैलियों, सभाओं, जुलूस की वीडियों से प्राप्त क्यू सीट एवं सीडी का व्यक्तिगत रुप से अवलोकन करेंगे। प्रतिदिन की कार्यवाही का प्रतिवेदन एवं प्रत्येक प्रत्याशी की संकलित जानकारी अपने रिटर्निंग ऑफीसर एवं नोडल अधिकारी व्यय लेखा प्रकोष्ठ को देना सुनिश्चित करेंगे।
———-7
*सम्पत्ति विरूपण रोकने दल गठित*
सतना 26 फरवरी 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलो और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियो द्वारा शासकीय, अशासकीय भवनो की दीवारो पर किसी प्रकार के नारे लिखकर सम्पत्ति का विरूपण किये जाने की स्थिति में आदर्श आचरण संहिता लागू होने के पश्चात तय समय-सीमा में विरुपण हटाने के निर्देश संबंधित उड़नदस्ता अधिकारियों को दिये हैं। ऐसे पोस्टर, बैनर हटाने, पंपलेट, नारे मिटाने के लिये संपूर्ण जिले की विधानसभा क्षेत्रों के लिये 20 दल गठित किये है। जिसमें नगरीय क्षेत्रों के लिये 12 और ग्रामीण क्षेत्रों के लिये 8 दल गठित किये गये हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार नगर पालिक निगम क्षेत्र सतना के लिये आयुक्त नगर निगम सतना, सिटी मजिस्ट्रेट सतना और नगर पुलिस अधीक्षक सतना को दल में शामिल किया गया है। इसी प्रकार नगर पालिक क्षेत्र मैहर, नगर परिषद नागौद, अमरपाटन एवं मझगवां के लिये संबंधित क्षेत्र के उपखंड मजिस्ट्रेट, सीएमओ, एसडीओपी तथा नगर परिषद उचेहरा, रामनगर, रामपुर बघेलान, कोटर, बिरसिंहपुर, कोठी के लिये संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार, सीएमओ, थाना प्रभारी एवं नगर परिषद जैतवारा के लिये नायब तहसीलदार, सीएमओ और थाना प्रभारी जैतवारा को संपत्ति विरुपण दल में शामिल किया गया है।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत सोहावल, नागौद, उचेहरा, मैहर, अमरपाटन, रामनगर, रामपुर बघेलान एवं जनपद मझगवां में आने वाले गांवों में संपत्ति विरुपण रोकने संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं थाना प्रभारियों को दल में शामिल किया गया है।
जारी आदेशानुसार गठित दल आर्दश आचरण संहिता लागू होने से निरंतर अपने कार्य क्षेत्र मे प्रतिदिन भ्रमण करते हुये लोक सम्पत्तियो को विरूपित होने से रोकेगें। इसके साथ ही यह दल चुनाव लडने वाले अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा किसी निजी सम्पत्ति को स्वामी की लिखित सहमति के बिना विरूपित किये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करेगा तथा सम्पत्ति विरूपण के उक्त कार्य को हटाने पर किये गये व्यय की वसूली संबंधित अभ्यर्थी या राजनैतिक दल से सुनिश्चित करेगा।
———-8
*कृषक पंजीयन कार्य के लिये 11 केंद्र निर्धारित*
सतना 26 फरवरी 2024/रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन 5 फरवरी से निर्धारित पंजीयन केंद्रों में जारी है। किसानों की पंजीयन कार्यसुविधा की दृष्टि से 11 अतिरिक्त केंद्रों का निर्धारण किया गया है। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार तहसील रामपुर बघेलान अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित कृष्णगढ़ का स्थल कृष्णगढ़, सेवा सहकारी समिति सराय का सराय, सेवा सहकारी समिति जनार्दनुपर का जनार्दनपुर, सहकारी समिति त्योंधरा नंबर 2 का त्योंधरा एवं सहकारी समिति त्योंधरा नंबर 2 (द्वितीय केंद्र) का स्थल रामपुर मंडी निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार तहसील बिरसिंहपुर अंतर्गत सेवा सहकारी बैरहना का स्थल हरिहरपुर, सहकारी समिति बिरसिंहपुर को देवरा, तहसील कोटर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति अबेर का टिकुरी, उचेहरा अंतर्गत सेवा सहकारी समिति तुसगवां का तुसगवां (परसमनिया) तथा नागौद तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति अमकुई को अमकुई एवं सेवा सहकारी समिति अमकुई (द्वितीय केंद्र) का स्थल जसो निर्धारित किया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार गेहूं पंजीयन के लिये पंजीयन कार्य 2 मार्च तक समस्त कार्य दिवसों में किया जायेगा। अभी तक 25 हजार 212 किसानों ने पंजीयन कराया है।
————9
*मैकेनाईज्ड सेग्रीगेशन सिस्टम उपलब्ध कराने वाले निजी गोदामों में ही होगी गेहूं की खरीदी*
सतना 26 फरवरी 2024/जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य शासन द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार किया जायेगा। भारत सरकार द्वारा गेहूं खरीदी के संबंध में जारी दिशा-निर्देशानुसार उपार्जित किये जाने वाले स्कंध की शत-प्रतिशत छनाई, सफाई आवश्यक है। गोदामों में एफएक्यू अच्छी गुणवत्ता का गेहूं ही जमा किया जाना है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशों के पालन के अनुक्रम में शासन द्वारा खरीदी के संबंध में निर्णय लिया गया है कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में केवल उन्हें निजी गोदामों पर खरीदी केंद्र की स्थापना जायेगी, जिनमें मैकेनाईज्ड सेग्रीगेशन सिस्टम उपलब्ध कराया जायेगा। इस संबंध में जिले के सभी निजी गोदाम एवं वेयर हाउस संचालकों की बैठक लेकर उन्हें निर्देशित किया गया है कि अपने गोदामों एवं वेयर हाउस में मैकेनाईज्ड सेग्रीगेशन सिस्टम उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि अच्छी गुणवत्ता का ही गेहूं जमा हो सके।
———-10
*प्रधानमंत्री श्री मोदी 29 फरवरी को देंगे मध्यप्रदेश को कई सौगातें*
सतना 26 फरवरी 2024/मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगामी 29 फरवरी को विकसित भारत की तर्ज पर विकसित मध्यप्रदेश के विशेष कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे। कार्यक्रम का करीब पांच सौ स्थानों पर सजीव प्रसारण भी होगा। व्यापक जन भागीदारी के इस कार्यक्रम में लोक कल्याण से जुड़े अनेक निर्माण कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास भी होगा। जन हितैषी योजनाओं से जुड़े कार्यक्रम में नागरिकों की भागीदारी उल्लास और उमंग के वातावरण में होगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सम्पूर्ण कार्यक्रम अनुशासन, गरिमा और शालीनता का प्रतीक होना चाहिए। विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास से प्रदेश के नागरिक बड़ी संख्या में लाभान्वित होंगे। प्रशासनिक अमले को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की भागीदारी भी सुनिश्चित करना है। प्रधानमंत्री श्री मोदी वीडियो लिंक से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संबोधन देंगे। समस्त जिला मुख्यालयों, नगरीय निकायों के मुख्यालय और जिन स्थानों पर लोकार्पण एवं शिलान्यास होने हैं, उन कार्य स्थल पर सजीव प्रसारण किया जाएगा।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था लोकार्पण व भूमिपूजन स्थल के साथ ही नगरीय व जिला मुख्यालय में किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक स्थल पर कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कार्यक्रम के गरिमामय में आयोजन के साथ व्यवस्थित ढंग से कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।
++++++++11