
जबलपुर से राहुल सेन की खास रिपोर्ट@ सिवनी बालाघाट जबलपुर के बाद जबलपुर के कटंगी में फिर एक मामला सामने आया बीते दिनों कटंगी में एक गौ माता की निर्मम हत्या करके सिर और खाल को बोरी में भरके खेत में फेक दिया गया था जिसके पांच आरोपी जेल भी जा चुके हैं वहीं आज फिर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता कटंगी नगर के 2 किलोमीटर दूर पहाड़ में जाकर निरीक्षण किया गया तो 50 से अधिक गौ माता के कटे सिर पेर और अन्य अवशेष पाए गए वही एक लकड़ी ठूठा पाया गया है जिसमें गौ माता को रखकर काटा जाता था बताया जा रहा है यह अवशेष कुछ समय पुराने हैं कटंगी नगर में बड़े पैमाने में चल रहा है गौ तस्करी का व्यापार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं अन्य हिंदू संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी आम हिन्दू समाज का कहना है कि निर्दोष गौ माता की हो रही निर्मम हत्याओं को रोकने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने 28 जून को कटंगी बंद का आवाहन किया है विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का कहना है अगर प्रशासन गौ माता के हत्यारों को नहीं पकड़ा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई नहीं की तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और आम हिंदू समाज उग्र आंदोलन करेगा और गौ माता के हत्यारे को पदकर स्वयं सजा देगा जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी !