
डॉ कंचन जैन को अंतरराष्ट्रीय अवार्ड कमेटी का ग्लोबल कोऑर्डिनेटर बनाए जाने पर बहुत-बहुत बधाई
डॉ कंचन जैन को थिंक मानवाधिकार संगठन की ओर से अंतरराष्ट्रीय अवार्ड कमेटी का ग्लोबल को-ऑर्डिनेटर बनाए जाने पर मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ एच सी विपिन कुमार जैन ने हर्ष व्यक्त किया है।
डॉ गोपाल कृष्ण मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष थिंक मानवाधिकार संगठन ने कहा कि डॉ कंचन जैन की प्रतिभाशालीता और प्रयास एवं समाज उपयोगी कार्य राष्ट्रहित में होंगें ।मुझे विश्वास है कि आपका नेतृत्व आपकी थिंक मानवाधिकार संगठन को मजबूती प्रदान करेगा।
श्रीराम अकाउंट्स एंड लॉ इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ नरेंद्र चौधरी एड० ने कहा कि डॉ कंचन जैन की कार्य नीति और सकारात्मक रवैया संगठन एवं समाज को नवाचार की ओर ले जाएगा ।
संरक्षक एडवोकेट आलोक मित्तल ने कहा ने डॉ कंचन जैन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी कर्मठता, समाज सेवी भावना राष्ट्र उन्नति एवं संगठन को नवीन गति प्रदान करेगी।