
बलम जी मन पिघला देनी’ के फेर में निपट गए दरोगा जी, नचनिया संग ठुमके लगाने पर हुए सस्पेंड
नचनिया के साथ पुलिस वर्दी में शराब के नशे में पिस्तौल लेकर स्टेज में डिस्को डांस
मैहर जिले के न्यू रामनगर थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुनील अहिरवार को सस्पेंड कर दिया गया है। तिलक समारोह में मंच पर नचनिया संग ठुमके लगाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद उन पर ऐक्शन लिया गया है। जांच में पता चला कि तिलक में दरोगा बिना छुट्टी लिए पहुंच गए और नचनिया संग जमकर ठुमके लगाए। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी ने जांच कराई। शनिवार को दरोगा के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मैहर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने संज्ञान ले लिया। उन्होंने निलंबित कर जांच का विस्तृत विवरण मांगा है। हुआ ये कि न्यू रामनगर थाना क्षेत्र के हिनौता गांव में गुलाब सिंह के यहां एक तिलक कार्यक्रम में ‘बलम जी मन पिघला देनी’ गाने पर नचनिया को अकेले ठुमके लगाते हुए दरोगा जी नहीं देख पाए। दरोगा जी ताल ठोक कर स्टेज पर चढ़े और फिर ऐसी कमर लचकाई कि नचनिया भी उनके डांस को देख दिवानी मस्तानी हो गई। दरोगा साहब ने जिस वक्त यह डांस किया गया था, इस वक्त वे अपनी पिस्टल भी कमर में खोंसे हुए दिखाई दे रहे हैं। दरोगा साहब सारी मर्यादाओं को भूलकर महिला डांसर के साथ पुलिस व मिलिट्री मिक्स ड्रेस पहनकर डांस करते नजर आ रहे हैं। सुनील अहिरवार का नचनिया संग लिपट-लिपट कर डांस करता वीडियो देखते ही देखते खूब वायरल हो गया। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दारोगा की इस हरकत से पुलिस विभाग की छवि खराब हुई है। वीडियो वायरल होने से गलत संदेश गया है। पुलिस को अपनी वर्दी का मान और गरिमा बनाकर रखना होता है। इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। जिससे आगे इस तरह की हरकत न हो।