A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश

नाली निर्माण में मानकों को ताख पर रखकर किया जा रहा है नाली निर्माण

कार्यवाही करने में जिम्मेदार अधिकारियों के हाथ, पाव फूल रहे है

नाली निर्माण में मानकों को ताख पर रखकर किया जा रहा है नाली निर्माण*

 

कार्यवाही करने में जिम्मेदार अधिकारियों के हाथ, पाव फूल रहे है*

 

   कहीं सत्ता के आगे घुटने तो नहीं टेके जिम्मेदार अधिकारी

 

अम्बेडकर नगर 

नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा वार्ड 17 निषाद नगर में नाली रिपेयर निर्माण में मानकों को ताख पर रखकर सरकार के धन को जमकर पलीता लगाया जा रहा है । सरकार ने धन दिया है विकास करने के लिए विकास के नाम पर सरकारी धन का बंदर बाट करना अगर सीखना है तो नगर पंचायत अध्यक्ष ठेकेदार एवं सभासद प्रतिनिधि से कोई सीखे गौरतलब है कि नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में सरकार के धन को पलीता लगाने का नया तरीका अपनाया गया नया ईट के बगल पुराना ईट भी रखे हुए है । कोई यह जान ना पाए कौन सा ईट इस्तेमाल हो रहा है वहीं पर लोगों का कहना है की यह ईट सेमा लगाया जा रहा है। यहां तो सब सरकार के धन को पलीता लगाने में नए-नए तरीके आजमाए जा रहे हैं आखिर उनकी चोरी कैसे पकड़ी जाएगी अगर जांच कमेटी बैठाई जाए तो शायद दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा सवाल यह है की जांच कमेटी बैठे कैसे सत्ता की हनक में नगर पंचायत अध्यक्ष के आगे अधिकारी घुटने टेक चुके। कुछ लोगों का मानना है की सभासद उसी वार्ड के नगर पंचायत अध्यक्ष के चाहते भी है उसी का फायदा उठाकर जमकर सरकार के धन को पलीता लगाया जा रहा है। वही देखा जाए तो जिला अधिकारी ने अंबेडकर नगर की कार्यभार को संभाले हुए हैं। भ्रष्टाचारियों पर लगाम कसने में बाज नहीं आ रहे हैं लेकिन भ्रष्टाचारी भी कुछ काम नहीं दिख रहे यह नए-नए तरीके अपना कर सरकार के धन को पलीता लगा रहे हैं फिलहाल देखा जाए तो जिला अधिकारी अविनाश सिंह का कार्य शैली को देखकर जनता प्रशंसा भी करती है लेकिन कुछ दिनों से करवाई ढीलापन दिखाना जनता प्रशंसा के बजाय कोष भी रही है कि आखिर विकास कार्यों में सरकारी धन को बंदर बांट करने वालों के ऊपर कार्यवाही क्यों नही हो रही है। जनता के मन में सवाल यह उठ रहा है कहीं सत्ता की हनक के आगे घुटने तो नहीं टेक चुके फिलहाल देखना या होगा की जिला अधिकारी इस मामले में जांच कमेटी बैठाएंगे या फिर सरकार के धन को बंदर बांट करके सरकार के मंसूबे पर पानी फेरते रहेंगे फिलहाल जनता का कहना है यह नाली निर्माण कुछ ही दिनों का मेहमान है।

इस संबंध में मीडियाकर्मी ने सभासद प्रतिनिधि से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि आप क्यों पूछ रहे हैं हम चाहे जो करें इससे साफ हो गया की नगर पंचायत अध्यक्ष के चाहीते है

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!